बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामला, घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे DGP

खबर शेयर करें -



नानकमत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामले में उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा लेने नानकमत्ता पहुंचे। इस दौरान मौके पर डीजीपी के साथ खुफिया टीम भी मौजूद थी। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कहा की जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।


डीजीपी अभिनव कुमार ने नानकमत्ता पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और सेवादारों से भी मुलाकात की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें सर्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह, प्रीतम सिंह सिधु, हरवंश सिंह चुघ और बाबा अनूप सिंह का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की केंद्रीय समिति के चुनाव पर लगी रोक


वहीं घटना को अंजाम देने वाले सरबजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी पंजाब और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बिलासपुर, उत्तर प्रदेश की पहचान सीसीटीवी से हुई है। दोनों ही आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। बता दें दोनों आरोपी 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारे में ही कमरा लेकर रह रहे थे।

यह भी पढ़ें -  पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर नाले में फेंका शव, पुलिस ने दोनों आरोपित को क‍िया गिरफ्तार

ये है पूरा मामला
बता दें बीते गुरुवार को सुबह करीब 6:15 से 6:30 की है। बाबा तरसेम सिंह कुर्सी पर बैठे थे। तभी अचानक सामने से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

आनन-फानन में उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। बता दें कि इस हत्याकांड को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999