
उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) ने सोमवार को भव्य ड्रोन लाइट शो का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देवभूमि की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक पहचान और प्राकृतिक सौंदर्य को प्रदर्शित किया गया।
300 ड्रोन से सजा उत्तराखंड का आकाश
बता दें इस कार्यक्रम में “Make In India” के तहत बने 300 से अधिक ड्रोन शामिल हुए, जिन्होंने आकाश में दर्जनों आकर्षक आकृतियां बनाकर वातावरण को आलोकित कर दिया। शो की शुरुआत उत्तराखंड को समर्पित एक दृश्य से हुई, जिसमें भगवान शिव की जटाओं से मां गंगा के अवतरण को खूबसूरती से दर्शाया गया। इसके बाद “उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष”,ॐ गैलेक्सी, त्रिशूल और डमरू, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के भव्य दृश्यों को आकाश में प्रस्तुत किया।
ड्रोन शो में दिखी उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत
ड्रोन शो में उत्तराखंड की विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान को भी शानदार ढंग से दर्शाया गया। ड्रोन ने कलात्मक रूप से राज्य पक्षी मोनाल, पारंपरिक छोलिया नृत्य, प्रदेश के लोक वाद्य यंत्र और कुमाऊंनी पारंपरिक पोशाक में एक पुरुष आकृति का दृश्य निर्मित किया।
शो का समापन हेलीकॉप्टर एविएशन और उत्तराखंड सिविल एविएशन का प्रतीक चिन्ह प्रदर्शित करते हुए हुआ, जो राज्य की प्रगति, पहुंच और नई उड़ानों का प्रतीक बना। इस आयोजन ने ड्रोन आधारित Visual Storytelling की उस क्षमता को उजागर किया, जिससे पर्यटन को आकर्षक, सहभागी और सतत रूप में प्रस्तुत किया जा सके
सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है ड्रोन लाइट शो
यूकाडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. टोलिया ने कहा कि उत्तराखंड केवल दिव्यता और प्राकृतिक सौंदर्य की भूमि ही नहीं, बल्कि नवाचार और प्रगति की भूमि भी है। यह ड्रोन लाइट शो हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, जो रचनात्मक पर्यटन अनुभवों के एक नए युग की शुरुआत करता है। उन्होंने कहा कि जब हम राज्य के 25 सालों का उत्सव मना रहे हैं, तब हम परंपरा और तकनीक को साथ लेकर भविष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं।


