दिग्गज प्रोड्यूसर कुलजीत पाल का 90 साल की उम्र में निधन। दिल का दौरा पड़ने से निर्माता की मौत हुई है। काफी समय से कुलजीत बीमार चल रहे थे। शनिवार की शाम को मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। निर्माता की निधन की खबर उनके मैनेजर ने दी। कुलजीत पहले ऐसे निर्माता थे जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में दिग्गज अभिनेत्री रेखा को ब्रेक दिया था।
फिल्मों में रेखा को दिया था पहला मौका
रेखा को ब्रेक निर्माता कुलजीत ने ही दिया था। लेकिन फिल्म को बंद करना पड़ गया था। सांताक्रूज श्मशान घाट पर निर्माता का 25 जून यानी की रविवार को 12 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। मौत की जानकारी उनके मैनेजर संजय बाजपेयीने दी। उन्होंने निर्माता के निधन की जानकारी मीडिया को दी।
मैनेजर ने दी निधन की जानकारी
कुलजीत पाल के मैनेजर संजय बाजपेयी ने मीडिया को बताया की निर्माता कुलजीत की दिल का दौरा पड़ने से निर्माता का निधन हुआ। काफी समय से उनकी सेहत ठीक नहीं चल रही थी।
साथ ही उन्होंने बताया की निर्माता का अंतिम संस्कार 12 बजे सांताक्रूज में होगा। इसके साथ ही उन्हने बताया की निर्माता के लिए 29 जून को सांताक्रूज वेस्ट में आर्य समाज मंदिर में शाम को पांच बजे प्रार्थना सभा होगी।
इन फिल्मों का किया प्रोड्यूस
कुलजीत ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों का निर्माण किया है। जिसमें परमात्मा,आज, दो शिकारी, अर्थ आदि फिल्में शामिल है। निर्माता की बेटी अनु पाल भी फिल्मों में कदम रख चुकी है। अनु पाल ने आज फिल्म में अभिनय किया था। निर्माता के निधन पर फिल्ममेकर महेश भट्ट ने शोक जताया है।