कड़ाके की ठंड से बढ़ेगी परेशानी, IMD ने इस तारीख के लिए जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक और बढ़ेगी ठंड, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ऊंचाई वाली चोटियों के लिए भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों के लिए गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड से लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें -  पति ने पत्नी के मायके जाकर उसके ऊपर फेका एसिड

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम? (uttarakhand today weather)

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार आज राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

11 और 12 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

प्रदेश में तीन से चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. लेकिन 11 और 12 जनवरी को मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. इस दौरान राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आएगी. इसके साथ ही ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

यह भी पढ़ें -  विजिलेंस की टीम ने इस अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बीते दिन तापमान के आंकड़ों पर डालें एक नजर

बीते मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999