अज्ञात महिला का शव खाई में मिला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल मोटर मार्ग में बोहराकून के पास रविवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव खाई में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सड़ा होने से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। भीमताल पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि खाई में एक अज्ञात महिला का शव मिला है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  आकाशीय बिजली गिरने से अपने खेत में धान की रोपाई लगा रहे भाई बहन की मौत

सीओ ने बताया कि शव एक सप्ताह पुराना लग रहा है। शव किस महिला का है इसका पता लगाने के लिए अन्य जनपदों की पुलिस अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। साथ ही कहा कि गुमशुदगी भी देखकर पता लगाया जा रहा है। शव को खाई से निकालते समय पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ा। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि शव जिस जगह खाई में पड़ा मिला उस मार्ग पर लगातार वाहन चलते हैं। ऐसे में महिला का शव कैसे वहां आया होगा, इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999