22 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. जिसके बाद से अभी तक लाखों शिवभक्त कांवड़ियों ने हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भरा. इस बीच हरिद्वार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिससे स्थानीय लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई है.
बता दें कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नेमप्लेट विवाद के बाद एक और मामले ने तूल पकड़ लिया है. बताते चलें कांवड़ पटरी पर पड़ने वाली मस्जिदों को सफ़ेद पर्दे से ढका गया है. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है की ये किसके आदेश पर हुआ है.
स्थानीय लोगों में शुरू हुई चर्चाएं
मस्जिदों के बाहर पर्दे लगने के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच चर्चाएं तेज हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि सालों से वो लोग हरिद्वार में कांवड़ यात्रा देखते आ रहे हैं. लेकिन इस तरह का प्रकरण पहली बार सामने आया है. बड़ा सवाल अब ये उठ रहा है कि मस्जिदों के बाहर पर्दे आखिर किसके आदेश पर लगाए गए हैं