श्रम विभाग द्वारा खन्सयूँ में किए गई टूल किट वितरण में दिखी अव्यवस्था

खबर शेयर करें -

आज नैनीताल जिले के खन्सयूँ श्रमिक सुविधा केंद्र (उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड) में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को टूल किट वितरित किये गये। जिसमें विभाग अधिकारी सीमा कांडपाल, ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा,ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप मटियाली, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष डीकर सिंह मेवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ऐरी एवं मुकुल सिंह मुन्ना ऐरी मौजूद रहे।
टूल किट वितरण के दौरान काफी अव्यवस्था दिखी, कुछ लोग शराब पीकर अराजकता कर रहे थे जिनसे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्क्त करनी पड़ी, बार बार ब्लॉक प्रमुख एव थानाअध्यक्ष रोहतास सागर के कहने पर भी ना मानने पर प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ी। टुलकिट खत्म हो जाने की वजह से आधे ही श्रमिकों को टूल किट मिली और आधे श्रमिकों नहीं मिल सकी जिससे बहुत से श्रमिक खाली हाथ घर को लौटे।  

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आज उत्तराखंड रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा CWE Night of Warriors कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन/ जीरो जोन/ पार्किंग व्यवस्था।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999