कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक

खबर शेयर करें -

   आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने आर टी ओ, लोकनिर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस तथा परमिट के गाड़ी चलने वालों पर सख्त कार्रवाई करे। शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लोकनिर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कहा कि सड़कों में  दुर्घटना के स्पॉट को भी चिन्हित करें तथा उसके संकेत चिन्हीकरण का कार्य पूरा करें। भूस्खलन से क क्षतिग्रस्त हुई सड़कों कि मरम्मत का कार्य में तेजी से कार्य करें। भूस्खलन का मलबा डंपिंग जोन में ही डालने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सड़क किनारे पड़े हुए बोल्डर को हटाने तथा सड़क पर लटके हुए पेड़ो को भी हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों में भूस्खलन जोन से 500 मीटर पहले उसका संकेत बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। कहा कि जहां जरूरत हो वहां रंबल पट्टी तथा स्पीड ब्रेकर आदि की व्यवस्था आवश्यकतानुसार करें। एन एच के सहायक अभियंता एन सी पांडेय ने बताया कि ऑल वेदर रोड का 80 प्रतिशत कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। 

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, उपजिलाधिकारी सदर अनिल चान्याल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एम् सी पांडेय, नायाब तहसीलदार पिंकी आर्य, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पाण्डेय तथा बी डी पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय राजमार्ग खैरना से काकडीघाट तक मलुवा सफाई होने के कारण आगामी 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999