जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास बागेश्वर की शासी परिषद की बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें खनन क्षेत्रों में उच्च प्राथमिकता के विकास कार्य तथा प्राथमिकता के कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिये तथा खनन क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को उसका लाभ उपलब्ध कराने के लिये जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल कार्यों हेतु धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसमें शिक्षा विभाग को उच्च प्राथमिकता कार्य करने हेतु जनपद के 08 विद्यालयों के लिये विभिन्न कार्यों के लिये 40 लाख 53 हजार की धनराशि स्वीकृत की गयी है जिसमें कन्या इण्टर कालेज दौफाड़ में शौचालय निर्माण कार्य हेतु 02 लाख, इ0का0 असों कपकोट के मरम्मत कार्य हेतु 3.90 लाख, प्रा0विद्यालय सिराला में मरम्मत हेतु 4 लाख, प्रा0 विद्यालय सिराला मुस्योली में मरम्मत कार्य हेतु 3.10 लाख प्रा0 विद्यालय ताछनी के मरम्मत कार्य हेतु 3.84 लाख, हार्इस्कूल गुरना में मरम्मत कार्य के लिये 7.20 लाख, हार्इस्कूल जखेड़ा के मरम्मत कार्य हेतु 6.96 लाख तथा रार्इका गागरीगोल में मरम्मत कार्य हेतु 9.53 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट में 20 बैड का अस्पताल निर्माण कार्य के लिये 50 लाख, अधि0अभि0 उत्तराखण्ड जल संस्थान शाखा बागेश्वर को 33.31 लाख की धनराशि 3 योजनाओं के लिये स्वीकृत की गयी जिसमें ग्राम उद्यमस्थल, रीमा में सोलर हैण्डपम्प अधिष्ठापन हेतु 11.92 लाख, काफलीगैर तहसील कठपुडियाछीना में पेयजल व्यवस्था हेतु सोलर हैण्डपम्प अधिष्ठापन हेतु 11.92 लाख तथा शाखा अन्तर्गत ग्रीष्मकाल एवं आपदा काल में पेयजल वितरण कार्य हेतु पिकअप वाहन क्रय किये जाने हेतु 9.47 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। तथा अन्य प्राथमिक कार्यों में अधि0अभि0 निर्माण खण्ड लोनिवि कपकोट को केदारेश्वर मैदान को जाने वाले मुख्य मार्ग में दीवार के निर्माण कार्य हेतु 13 लाख तथा अधि0अभि0 लघु सिंचार्इ खण्ड बागेश्वर को प्राथमिक विद्यालय नयाल के जीणौद्धार के कार्य हेतु 5 लाख धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों एवं खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन से प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ एवं आधारभूत संरचना के विकास हेतु जो भी धनराशि स्वीकृत की गयी है उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता व गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि इसका लाभ खनन क्षेत्र में रह रहे लोगों को उपलब्ध हो सके। इन कार्यों में किसी प्रकार की ढिलार्इ एवं शिथिलता न बरती जाय।
बैठक में खान अधिकारी लेखराज द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास बागेश्वर में वर्तमान में उच्च प्राथमिकता में 01 करोड, 83लाख, 51 हजार, 63 रूपये की धनराशि उपलब्ध है तथा अन्य प्राथमिकता में 16 लाख, 14 हजार, 342 रूपये की धनराशि उपलब्ध है।
जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास बागेश्वर की शासी परिषद की बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999