रक्षाबन्धन त्यौहार के दौरान हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान

खबर शेयर करें -

नोट-यह डायवर्जन प्लान दिनांक 19.08.2024 को समय प्रातः 11:00 बजे से 21:00 बजे तक प्रभावी रहेगा

■ रामपुर रोड से आने वाले वाले समस्त बड़े वाहनों को पंचायतघर /शीतल होटल / टीपी नगर ति० होते हुए तीनपानी ति० से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
■ बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
■ कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडॉट तिराहे से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स तिराहे से होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें -  रामनगर -बिहार के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

■ भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहा
काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति० होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
■ शहर क्षेत्रान्तर्गत रोड़वेज एवं इन्टर सिटी बसों को छोड़कर अन्य प्रकार की समस्त बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999