Diwali 2024 Bollywood Films: बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखती हैं दिवाली की चमक, आज भी कई लोगों की है पहली पसंद

खबर शेयर करें -

Diwali 2024 Bollywood Films

दीपावली (Diwali 2024 ) का त्यौहार बेहद ही खास होता है। देशभर में लोग धूम-धाम से इस त्यौहार को मनाते है। त्यौहारों और फिल्मों का काफी पुराना नाता रहा है। कई ऐसी फिल्में है जिसमें दिपावली का पर्व मनाते हुए दिखाया गया है।

ऐसे में अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ दिवाली थोड़ा फिल्मी मनाना चाहते हो। तो बॉलीवुड की कई फिल्में (Diwali 2024 Bollywood Films) है जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते है। इन फिल्मों को देखकर आप इनसे आईडिआज भी ले सकते हो। ये फिल्में दिवाली की चमक को बखूबी दिखाती है। इसमें आप हीरो-हीरोइन के कपड़े, घर की सजावट आदि के नजारे देख सकते है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड तक पहुंची बाल विवाह रोकने की राजस्थान HC की गूंज, बाल संरक्षण आयोग ने सरकार से की सख्ती की अपील

इस दिवाली अपने परिवार के साथ देखे ये फिल्में( Diwali 2024 Bollywood Films)

कभी खुशी, कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)

करण जौहर की फिल्म कभी खुशी, कभी गम आज भी लोगों के दिल में बसी है। इस फिल्म में एक सीन है जब जया बच्चन पूजा की थाली हाथ में लेकर दरवाजे पर अपने बेटे शाहरूख खान का इंतजार करती है। तो वहीं दूसरी ओर शाहरूख खान हेलीकॉप्टर से उतरकर घर की तरफ भागते है। ये सीन दिवाली का है। ऐसे में इस फिल्म को देखकर आप घर की डेकोरेशन और फिल्म की स्टारकास्ट जैसे करीना कपूर, काजोल, जया बच्चन आदि को देखकर कपड़ो का इंसपिरेशन ले सकते है।

यह भी पढ़ें -  आज बंद रहेगा ये रेलवे फाटक, मरम्मत कार्य के चलते लिया फैसला

हम आपके हैं कौन (Hum Apke Hain Kaun)

90 के दशक की ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। हम आपके हैं कौन का ऑइकोनिक सीन जिसमें रेणुका शहाने सीढ़ियों से गिर जाती है, वो दीपावली मनाते हुए के दौरान का ही है। इस फिल्म से भी आप घर की डेकोरेशन का आईडिया ले सकते हो।

मोहब्बतें (Mohabbatein)

साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिवाली का पर दीयों से सीन को सजाया गया है। साथ ही पैरों में बंधन गाना भी बजता है। ऐसे में दीयों से घर को आप कैसे रोशन कर सकते हो, उसका आईडिया आप इससे ले सकते हो।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित 

वास्तव: द रियलिटी (Vaastav: The Reality)

अगर आपको मुंबई के चॉल में दिवाली देखनी है कि कैसे बनती है, तो आप फिल्म वास्तव को देख सकते है। साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में संजय दत्त मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में वो अपना फेवरेट डायलॉग 50 तोला भी बोलते हुए नजर आते है। इस फिल्म में दिवाली का त्यौहार ढंग से दिखाया गया है।

स्वदेस (Swades)

इस फिल्म में दिवाली का सीन दिखाया गया है। जब शाहरूख खान गावंवालों को तोहफे में बिजली देते है। इस गिफ्ट से पूरा गांव खुश हो जाता है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999