डीएम ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के औचक निरीक्षण से बहादराबाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 और 12 का निरीक्षण किया, जिसमें कई कर्मचारी और अधिकारी गैरहाजिर पाए गए। उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।मृदा परीक्षण केंद्र में जिलाधिकारी ने पाया कि कई कर्मचारियों की रजिस्टर में सीएल और ईएल बिना आवेदन के ही अंकित की गई थीं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और बिना आवेदन पत्र के अवकाश दर्ज करने वाले कर्मचारियों और उनकी स्वीकृति देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए। जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से सरकारी कार्यालयों में अनुशासनहीनता पर कड़ा संदेश गया है, जिससे विभागीय अधिकारियों में हलचल मच गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election 2024 : UKD ने चार सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, जानें किसे कहां से मैदान में उतारा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999