डीएम ने अनटाइड फंड मद से निर्गत की गयी धनराशि के संबंध में आयोजित की बैठक

खबर शेयर करें -

जनपद के विभिन्न विकास कार्यो के लिए विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को अनटाइड फंड मद से निर्गत की गयी धनराशि के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयेाजित कर आंवटित की गयी धनराशि के सापेक्ष किये जाने वाले कार्यो के संबंध में व्यय की गर्इ धनराशि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने अनटाइड फंड मद से विभिन्न विभागों को जारी की गयी धनराशि के संबंध में विभागवार किये जा रहे कार्यो के संबंध जानकारी प्राप्त कर सभी अधिकारियेां को हिदायत दी कि उनके डिमांड पर विभिन्न शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यो के लिए जो धनराशि निर्गत की गयी है, उन्होंने इस संबंध में सख्त निर्देश दियें कि जारी धनरशि के तहत जो भी कार्यवाही की जानी है वह कार्यवाही शीर्ष प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी को निर्देश दियें कि जिन कार्यो में टेण्डर प्रक्रिया नही की गयी है उन कार्यो में शीघ्रता से टेण्डर प्रक्रिया तत्काल शुरू करना सुनिश्चित करें तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता से पूर्व सभी कार्यो पर अनिवार्य रूप से शुरू करना सुनिश्चित करें। उन्होने सख्त चेतवानी देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित अधिकारियों विरूद्ध आवश्यक कार्रवार्इ सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा अनटाइड फंड मद से विभिन्न विभागों को 01 करोड, 58 लख, 68 हजार, 71 रूपये की धनराशि निर्गत की गयी है। जिसमें पूर्ति विभाग को नवनिर्मित खाद्यान्न भण्डार काफलीग्ौर में 20 हजार, दैनिक सामाचार पत्र दैनिक अमर उजाला में प्रकाशित विज्ञापन देयक भुगतान हेतु 10428, तथा दैनिक जागरण हेतु 8538, मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर को जिला चिकित्सालय बागेश्वर में डालसिस केंद्र की स्थापना के लिए सिविल एवं विद्युत निर्माण कार्य के लिए 14 लाख, 32 हजार, उपजिलाधिकारी बागेश्वर को वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास जनपद बागेश्वर द्वारा 14 एवं 15 सिंतबर, 2021 को कुली बेगार प्रथा की शताब्दी पर प्रकाशित स्मारिका के देयक भुगतान हेतु 01 लाख, 33 हजार, 350, तथा 2022 में होने वाले उत्तरायणी मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत चयनित 15 स्थानों में 18 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु 09 लाख, 28 हजार, 415, मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट में भौतिक संसाधनों के क्रय किये जाने हेतु 06 लाख, 76 हजार, 340, इंटर कॉलेज हरसीला में शौचालय निर्माण हेतु 03 लाख, 29 हजार, इंटर कॉलेज फरसाली में शौचालय निर्माण हेतु 03 लाख, 29 हजार, इंटर कॉलेज हरसीला में कक्षा, कक्षों के फर्स निर्माण कार्य हेतु 02 लाख, एवं खंड विकास अधिकारी कपकोट को विकास खंड कपकोट के अंतर्ग्ात निर्मित ग्रोथ सेंटर असों में वर्क सेंड एवं भण्डारण कक्ष व अन्य रखरखाव कार्य 06 लाख, 61 हजाार, मत्स्य प्रभारी बागेश्वर को जनपद बागेश्वर के जगथाना, सुमटी व बैसानी गांवों में आजिविका वृद्धि हेतु कलस्टर आधारित ट्राउट फार्मिंग का निर्माण कार्य हेतु 45 लाख, अधि0अभि0 जल संस्थान को जिला अस्पताल बागेश्वर में एक मिनी ट्यूबवैल स्थापित किये जाने हेतु 06 लाख, 29 हजार, अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर को बागेश्वर, कपकोट तेजम मोटर मार्ग क किमी0 02 है0मी0 4.6 में करवड डे्रन कार्य हेतु 07 लाख, 45 हजार, विधानसभा कपकोट में खोलाखेत ग्राम हेतु चमडथल से खोलखेत मोटरमार्ग में सोलिंग स्कर्व दिवारों व अन्य निर्माण कार्यो हेतु 20 लाख एवं अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग बागेश्वर को महात्मागांधी चौक बागेश्वर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्मारक के निर्माण कार्य हेतु 03 लाख, 52 हजार, वैजनाथ झील परिसर पर सीसीटीवी की आपूर्ति एवं स्थापना कार्य के लिए 05 लाख, 23 हजार व अधि0अधि0 नगर पालिका बागेश्वर को ग्राम आरे बार्इपास से द्यागड तोक कठायतबाडा वार्ड में पूर्व से निर्मित मोटर मार्ग में खडंज्ज्ाा एवं सीसी कार्य हेतु 18 लाख, 32 हजार तथा जिला समाज कल्याण विभाग बागेश्वर को मेहनरबूंगा में निर्मित अंबेडकर भवन एवं लार्इबे्ररी में भू-कटाव हेतु सुरक्षा दीवार एवं मरम्मत कार्य हेतु 05 लाख, 59 हजार की धनरशि अनटाइड फंड से निर्ग्ात की गयी है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दियें कि निर्गत की धनरशि के सापेक्ष सभी कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि जिन योजनाओं में कार्य पूर्ण किया जा चुका है उसके संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट संजय पांडे, लघु सिंचार्इ नरेश कुमार, जल संस्थान डीएस दवेडी, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, डॉ0 हरीश पोखरिया, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  एलबीएस पीजी कॉलेज में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999