जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने जनपद में स्थापित धान क्रय केन्द्रों मंे समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता बनाये रखने एवं शासन स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन किये जाने व धान क्रय केन्द्रांे में आने वाली शिकायतों को तत्काल निरीक्षण/पर्यवेक्षण किये जाने के उद्देश्य से हेमन्त जोशी विपणन अधिकारी रूद्रपुर मोबाईल नम्बर 7060787217 को नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम नामित किया है। उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी (प्र0/न0) जय भारत सिंह ने बताया है कि धान क्रय कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या-05944-250719, 250500 एवं टोल फ्री/हेल्प लाइन नं0-1077 की स्थापना की गयी है। उन्होने बताया कि उक्त कन्ट्रोल रूम का संचालन जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में किया जायेगा एवं कन्ट्रोल रूम संचालन अवधि तक जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में तैनात कार्मिकों द्वारा ही अपने कार्यो के साथ-साथ दूरभाष पर धान खरीद के दौरान प्राप्त शिकायतों का विवरण अंकन करते हुये विपणन अधिकारी/नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने विपणन अधिकारी/नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम हेमन्त जोशी को निर्देश दिये है कि जनपद में स्थापित क्रय केन्द्रों के साथ जिन कच्चा आढतियों, राईस मिलर्स को सम्बद्ध किया है उसकी सूची तहसीलवार तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी एवं उड़न दस्ता दल के सदस्यों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने विपणन अधिकारी/नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम को निर्देश दिये कि धान क्रय कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतो को सम्बन्धित अधिकारियों को सम्दर्भित करते हुये शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुरूप नियमित धान खरीद से सम्बन्धित एजेन्सीवार एवं जनपदवार आॅनलाईन खरीद की सूचना प्रतिदिन ई-मेल food [email protected] पर नियमित रूप से शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने हेमन्त जोशी विपणन अधिकारी रूद्रपुर मोबाईल नम्बर को नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम किया नामित
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999