हल्द्वानी -38वे राष्ट्रीय खेलों को लेकर डीएम ने कहीं यह बात पड़े खबर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी

उत्तराखण्ड राज्य में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत हल्द्वानी में होने जा रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को भव्य एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से सम्पन्न हो रही हैं। 

आगामी 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से मशाल यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों के लिए रवाना की जाएगी। इस हेतु हल्द्वानी में इस कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न कराने के साथ ही सभी खेल प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक व सुव्यवस्थित  रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु  एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जो हमारे राज्य में हो रहा है जिसमें हल्द्वानी में भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न होनी है यह हमारे लिए गौरव की बात है। हम सभी को मिलकर इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है, पूरे देश से आने वाले खिलाड़ी खेल प्रेमी तथा लोगों में एक बेहतर संदेश यहा का जाए, इस हेतु सभी विभागों को एकजुट आपसी समन्वय से अपना शतप्रतिशत देकर कार्य करते हुए इस आयोजन को सम्पन्न करना है। इस हेतु जो भी कार्य अभी किए जाने हैं उनमें तेजी लाते हुए प्रत्येक दशा में 15 जनवरी तक सभी खेल आयोजन हेतु खेल मैदान स्थल आदि में किए जाने वाले निर्माण आदि कार्य पूर्ण कर लिए जायें। उन्होंने कहा सडक मार्गों में पड़ी निर्माण सामग्री को तत्काल हटाया जाए। 
उन्होेंने कहा कि आने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों को यहां बेहतर से बेहतर सुविधा व माहौल मिले ऐसी व्यवस्थाऐं मुहैया कराई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी में जितनी भी खेल प्रतियोगिताऐं चाहें फुटबाल, स्वीमिंग, खो-खो, फेंसिंग,माउंटेन बाईकिंग आदि जो यहां आयोजित हो रही हैं उनके लिए जो भी मैदान,स्थल तैयार हो रहे है उनमें *सम्बन्धित खेल का पूर्व में एक ट्रायल प्रैक्टिस मैच अवश्य आयोजित किया जाए* ताकि मैदान में कोई भी कमी होने पर तत्काल उसे ठीक कराया जाए, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में *ट्रायल मैच के बाद  इन खेलों से जुड़े खिलाड़ियो का भी फीडबैक लिया जाय कि खेल हेतु विकसित किए गए मैदान में किसी भी प्रकार की कोई कमी तो नही है, कमी होने पर समय से उसे ठीक कराया जा सके* जिससे खिलाड़ियो को प्रतियोगिता के समय समस्या न हो।
    जिलाधिकारी ने आयोजन हेतु कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण हों, सभी कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। आयोजन के दौरान *किसी भी प्रकार की घटना ना हो इस हेतु सुरक्षा (सेफ्टी) का विशेष ध्यान रखा जाए*, तकनीकि रूप से इन सभी कार्यो की पूर्व में जॉंच भी करा ली जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की *, लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएगी*। जिलाधिकारी ने आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न अतिरिक्त व्यस्थाएॅं भी गौलापार स्टेडियम में स्थापित करने के निर्देश दिए, *जिसमें 24*7 कंट्रोल रूम की स्थापना, के अतिरिक्त मेडिकल टीम, अग्निशमन टीम, वालिंटियर टीम, मेन्टेनैस टीम हेतु एक-एक कक्ष स्थापित कराया जाए*। इस हेतु उन्होंने सिटी मजिस्टेट को आवश्यक जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान *हैली एम्बुलैंस की तैनाती भी रहेगी*, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। 

आयोजन के दौरान सभी आयोजन स्थलों मेें पर्याप्त पानी,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में ओवरहैड पेयजल टैंक का निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही अधिक क्षमता के पेयजल टैंक भी स्थापित किये जाएं, पानी स्टोरेज बढाया जाए, नियमित रूप से टैंकरों की भी व्यवस्था की जाए। इस हेतु ट्यूबवैल का भी निर्माण समय से करा लिया जाए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पेयजल विभाग को अभी से पानी की आवश्यकता का आंकलन करने के भी निर्देश दिये।
आयोजन के दौरान सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की और से लगाए गए अतिरिक्त कार्मिकों के साथ ही 100 कार्मिक जिला पंचायत से भी सफाइ कार्यों मे लगाये जांए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजन से पूर्व सभी सडक मार्गों में सफाई, गडडा भरान पेंटिंग आदि का कार्य लोनिवि तथा नगर निगम आपसी समन्वय से शीघ्र करायें। उन्होने एनएचआई को रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगाये जाने हेतु निर्देश दिये साथ ही उरेडा विभाग को भी स्ट्रीट लाईट इस क्षेत्र में लगाने के निर्देश दिए, उन्होंने परिवहन एवं पुलिस विभाग को रोड सेफ्टी के तहत आवश्यक निरीक्षण करते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी में खेल आयोजन के दौरान ट्रंचिग ग्राउन्ड में नगर का कूडा न डालकर कही अन्य स्थल का चयन कर उसमें कूडा डालने के विषय में भूमि उपलब्धता का परीक्षण करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि इस हेतु निजी किराये का स्थल भी लिया जा सकता है उसमें आयोजन के दौरान नगर का दैनिक कूडा डाला जा सकता है और आयोजन के बाद उक्त कूड़े का सही निस्तारण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को आयोजन के दौरान ब्लड बैंक में पर्याप्त यूनिट ब्लड की व्यवस्था के साथ ही चिकित्सकों व मेडिकल टीम की तैनाती के अतिरिक्त निजी चिकित्सालयों को चिन्हित कर आवश्यकता पडने पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक राज्य की टीम हेतु जिला स्तर से एक नोडल अधिकारी तैनात किया जायेगा। इस हेतु अधिकारियों की तैनाती समय से कर ली जाए।
बैठक मेें आगामी 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से प्रारम्भ होने जा रही मशाल यात्रा के आयोजन के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि गौलापार स्टेडियम से मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखायी जायेगी उसके बाद हल्द्वानी शहीद स्मारक स्थल पर वाहन के माध्यम से पहुचेगी जहां से मिनी स्टेडियम तक पैदल मशाल दौड़ निकाली जायेगी जो जिले के तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों मे निर्धारित मार्गों से जायेगी।
उक्त आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने गौलापार स्टेडियम हेतु नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी हल्द्वानी तथा शहीद स्मारक तथा मिनी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रमों हेतु नोडल अधिकारी नगर आयुक्त को बनाया गया है, इस शुभारम्भ अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, छोलिया दलों की प्रस्तुति के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम को भव्यता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लोगों की भागीदारी भी हो इस हेतु वृहद प्रचार प्रसार कराया जाए, नगर में होर्डिंग्स,फ्लैक्सी, यूनीपोल, आदि प्रचार सामग्री लगाने के साथ ही भव्य रूप से नगर से सजाया जाए ताकि पूरे देश मे बेहतर संदेश यहां का जाए।
बैठक में सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल,नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्टेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा,आरटीओ गुरूदेव सिंह सहित उपनिदेशक खेल राशिका सिद्धिकी, डीएसओ निर्मला पंत सहित लोनिवि एनएचएआई आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999