डीएम ने विभिन्न विद्यालयो में कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु चिकित्सकीय टीमों द्वारा सैम्पलिंग की

खबर शेयर करें -

वर्तमान त्यौहारों के सीजन को देखते हुये कोविड संक्रमण के प्रसार की प्रबल सम्भावना को देखते हुये जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल के निर्देशन में हल्द्वानी के विभिन्न विद्यालयो में कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु चिकित्सकीय टीमों द्वारा सैम्पलिंग की जायेगी।
जानकारी देते हुये सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह ने बताया कि कोविड-19 सैम्पलिंग हेतु रोस्टर के अनुसार राजकीय इन्टर कालेज नारायण नगर में 18 अक्टूबर को कोविड 19 के सैम्पल लिये जायेेंगे। इसी तरह रा.इ.का. कठघरिया में 21 अक्टूबर, रा.इ.का. बनभूलपुरा में 22 अक्टूबर, रा.इ.का. राजपुरा में 23 अक्टूबर, रा.बा.इ.का हल्द्वानी में 25 अक्टूबर,रा.बा.इ.का बनभूलपुरा में 26 अक्टूबर, रा.उ.मा वि. देवलचौड में 27 अक्टूबर, रा.उ.मा वि. प्रेमपुर लोशज्ञानी मंे 28 अक्टूबर, रा.उ.मा वि. गौजाजाली में 29 अक्टूबर, रा.क.उ.मा वि. राजपुरा में 30 अक्टूबर, रा.क.उ.मा वि. गांधीनगर में 01 नवम्बर, रा.क,उ.मा वि.जवाहर ज्योति मे 02 नवम्बर, रा.क,उ.मा वि. बमोरी में 03 नवम्बर,न.नि.इ.का काठगोदाम में 08 नवम्बर, न.नि बालिका इन्टर कालेज काठगोदाम में 09 नवम्बर,खाल्सा नेशनल गर्ल्स इन्टर कालेज हल्द्वानी में 10 नवम्बर, एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी मे 11 नवम्बर,महात्मा गांधी इन्टर कालेज बरेली रोड 12 नवम्बर, एचएन इन्टर कालेज हल्द्वानी में 13 नवम्बर, ललित आर्य महिला इन्टर कालेज में 15 नवम्बर,सिथिंया सीनियर सकेन्डी स्कूल छोटी मुखानी में 16 नवम्बर, हरगोविन्द सुयाल सरस्वती विद्या मन्दिर मे 17 नवम्बर तथा महर्षि विद्या मन्दिर देवलचौड में 18 नवम्बर को कोविड सैम्पलिंग किया जायेगा।
सिटी मजिस्टेट ने समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये है कि नियत तिथि पर अपने-अपने विद्यालय में सैम्पलिंग कराये जाने हेतु छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
———————————————

Advertisement
यह भी पढ़ें -  महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के जयकारों से गूंजा छोटा कैलाश धाम ,उमड़ा भक्तों का सैलाब

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999