
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने सोमवार को पर्यटन विभाग द्वारा संचालित ’दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे’ और ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना’ के तहत जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन और अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने विभिन्न योजनाओं के लिए इच्छुक आवेदकों के साक्षात्कार लिए।
लाभार्थियों का किया चयन
बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लिए पात्र लाभार्थियों का चयन करना था। डीएम ने व्यक्तिगत रूप से आवेदक से बातचीत कर उनके प्रस्तावों की जानकारी ली। साथ ही ‘होम स्टे‘ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर को होमस्टे के रूप में विकसित करने के इच्छुक आवेदकों से साक्षात्कार किया। डीएम ने आवेदको को होमस्टे के संचालन, पर्यटकों की सुविधा, पार्किंग और स्थानीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
ऋण लेने के इच्छुक आवेदकों के प्रस्तावों पर DM ने किया विचार
बैठक में डीएम ने ‘वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना’ के अंतर्गत पर्यटन से संबंधित व्यवसाय जैसे टैक्सी सेवा, गेस्ट हाउस निर्माण और साहसिक गतिविधियों के लिए ऋण लेने के इच्छुक आवेदकों के प्रस्तावों पर विचार किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों की आजीविका और पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसर पैदा करने के लिए इस प्रकार की योजनाएं बहुत ही लाभप्रद हैं।
अधिकारियों को दिए आवेदकों के पत्रों की जांच करने के निर्देश
बैठक में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत 2025-26 के लिए वाहन मद में 12, गैर वाहन मद में 8 सहित कुल 20 जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के अंतर्गत 2025-26 के लिए लक्षित कुल 28 आवेदनों के सापेक्ष साक्षात्कार लिए गए। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पात्र आवेदकों के आवेदन पत्रों की गहनता से जांच क