
उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा में मलबे में बहे लोगों की तलाश जारी है। डीएम प्रशांत आर्य ने गुरुवार को हाल ही में बनी अस्थायी झील का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। बता दें यह झील धराली-हर्षिल क्षेत्र में हाल की आपदा के कारण हर्षिल खीरगाड़ में भारी मलबा आने से बनी है।
DM ने किया अस्थायी झील का स्थलीय निरीक्षण
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि झील के मुहाने से वर्तमान में जल का प्रवाह सुचारू रूप से हो रहा है, जिससे तात्कालिक रूप से किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं है। हालांकि नदी के किनारे में बहाव को अवरोध उत्पन्न कर रहे मलबे को हटाने की दिशा में युद्धस्तर पर मैनुअल रूप से कार्य किया जा रहा है।
दलदल होने के चलते भारी मशीनों की तैनाती संभव नहीं : DM
डीएम ने बताया दलदल युक्त स्थल होने के कारण भारी मशीनों की तैनाती संभव नहीं हो पा रही है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा स्थानीय संसाधनों और श्रमिकों की सहायता से सतत सफाई कार्य किया जा रहा है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में सतर्क निगरानी बनाए रखते हुए समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए।