अवैध अतिक्रमण पर डीएम सख्त, क्षतिग्रस्त पोलिंग स्टेशन की मांगी रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

पौड़ी जनपद में सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर पौड़ी जिलाधिकारी सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। इसे लेकर उन्होंने राजस्व विभाग और नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीएम ने क्षतिग्रस्त हुए पोलिंग स्टेशन की भी रिपोर्ट मांगी है।

अवैध अतिक्रमण पर सख्त हुए डीएम
पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने राजस्व विभाग नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग को सरकारी भूमि का लेखा जोखा सुरक्षित रखने और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने अधिकारियों को अपनी अपनी भूमि की जांच कर उनका भौतिक सत्यापन करने के बाद सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  कार और बाइक की टक्कर में घर का बुझा चिराग, एक की हालत गंभीर कैंची धाम मंदिर जा रहे थे दर्शन

क्षतिग्रस्त पोलिंग स्टेशन की मांगी रिपोर्ट
पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने राजस्व विभाग नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग को सरकारी भूमि का लेखा जोखा सुरक्षित रखने और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जल्द इसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया है।

Advertisement