पैसों के लालच में डोल गया मन ,बचपन के दोस्त की कर दी हत्या

खबर शेयर करें -

आज जीवन से महत्वपूर्ण इंसान के लिए पैसा हो गया है और कोई भी व्यक्ति कुछ पैसों के लिए किसी भी व्यक्ति की हत्या करने से पीछे नहीं हटता है अब आप सोचेंगे कि इस प्रकार के तथ्य हम क्यों रख रहे हैं तो हम आपको बता दें कि नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि पुलिस ने पूछड़ी गांव में अपने ही निर्माणाधीन में मृत मिले युवक जशोध की हत्या का राज खोल दिया है। य​ही नहीं पुलिस ने हत्यारोपी जशोध के एक मित्र को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस युवक का नाम सूरज है, और वह मृतक जशोध सिंह नेगी के सल्ट स्थित गांव का रहने वाला है।
पुलिस का दावा है कि जशोध सिंह नेगी और सूरज सिंह बिष्ट एक ही गांव के होने के नाते बचपन के दोस्त भी थे। इधर जशोध अपने परिवार के साथ रामनगर आ गया और यहां पूछड़ी में मकान बनाने लगा। उसका परिवार रामनगर में ही किराये पर रहता था। कोरोना कर्फ्यू के कारण जशोध के पास रूपयों की समस्या आ रही थी उसने मां से मदद मांगी तो उन्होंने छह हजार रुपये सूरज के हाथ भिजवा दिए और टेलीफोन पर जशोध को यह जानकारी भी दे दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस का जवान बना करोड़पति, जीते डेढ़ करोड़ -दीजिए बधाई

सूरज रामनगर तो पहुंच गया लेकिन उसने जशोध को उसके रूपये नहीं दिए। जशोध के मन में यह बात घर कर गई थी। रविवार के दिन दोपहर के समय सूरज उसके पूछड़ी स्थित निर्माणाधीन मकान पर पर पहुंचा। दोनों दोस्तों ने मकान में पहले तो शराब पी और फिर बातचीत में छह हजार रुपये की बात आ गई। बात हंसी मजाक से होते हुए गंभीर रूप ले गई। दोनों नशे में थे। इस बीच उनके बीच लड़ाई की नौबत आ गई और सूरज ने मकान में पड़ी फंटी उठाकर जशोध के सिर पर कई वार कर दिये। लहू लुहान जशोध वहीं गिर गया और कुछ देर में ही ढेर हो गया।दोपहर बाद ग्रामीणों ने उसका शव मकान में देखकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने साक्ष्यों और आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया था। इनसे पूछताछ में पुलिस के सामने सूरज का नाम आया। लेकिन पुलिस के पास साक्ष्य नहीं थे। अब पुलिस ने पहले साक्ष्य जुटाए और फिर सूरज को धर दबोचा। पहले तो सूरज ने जशोध की हत्या में शामिल न होने का दावा किया लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने वह टूट गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। सीओ रामनग बलजीत सिंह भाकुनी के अनुसार जशोध की पत्नी विमला की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद हत्यारोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999