शीतकाल के लिए बंद हुए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई डोली

खबर शेयर करें -

रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए परम्परानुसार पूर्ण विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान मंदिर परिसर में वातावरण शिव भक्तों के जयकारों से गूंज उठा, जिनमें अगले साल फिर से यात्रा शुरू होने की आशा भरी हुई थी।

शीतकाल के लिए बंद हुए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

रुद्रनाथ मंदिर के कपाट गुरुवार को शुभ मुहूर्त में शीतकाल के लिए परम्परानुसार पूर्ण विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में, मंदिर के मुख्य पुजारी ने पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ अंतिम पूजा-अर्चना संपन्न की।इस दौरान वातावरण शिव भक्तों के जयकारों से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी ने किया चुनाव प्रचार तेज, कांग्रेस को लेकर कही ये बात

गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई डोली

कपाट बंद होने के बाद भगवान रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली अपनी शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर के लिए रवाना हुई। अब अगले छह महीनों तक, शीतकाल के दौरान, श्रद्धालु चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर में कर सकेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999