बिजली विभाग के ई ई घर से लापता मेरी तलाश मत करना

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता (ईई) शुक्रवार सुबह अचानक अपने घर से कहीं चले गए। वह अपने घर में ‘मेरी तलाश मत करना’ का नोट लिखकर गए हैं। मामले में उनकी पत्नी ने तहरीर दी है। वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में ईई रुद्रपुर से रोडवेज बस में बैठकर बिलासपुर मोड़ यूपी में उतरते दिखे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, नैनीताल रोड पर ऊर्जा निगम का कार्यालय है। इसी के पीछे सरकारी कॉलोनी में अधिशासी अभियंता 52 वर्षीय राकेश कुमार रहते हैं। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे वह अपने घर से किसी को बिना बताए कहीं चले गए। वहीं घर में एक नोट मिला है। इसमें लिखा है कि उनकी तलाश न की जाए। ईई के अचानक घर से चले जाने से परिवार में हड़कंप मच गया। उनके घर से जाने की वजह पता नहीं है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामले में ईई की की पत्नी ने तहरीर दी है। सीसीटीवी फुटेज में वह इंदिरा चौक से रामपुर डिपो की रोडवेज बस से जाते दिखाई दिए हैं। राकेश कुमार मूल रूप से अंबेडकर नगर यूपी के रहने वाले हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  Global investor summit : ‘पहाड़ के काम आएगी पहाड़ का पानी व पहाड़ की जवानी’, पढ़ें पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999