दून पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर, लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

दून पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर, लाखों की स्मैक के साथ दो शातिर गिरफ्तार

देहरादून पुलिस की अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही जारी है. पुलिस ने 11.67 ग्राम स्मैक के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है.

लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में दून पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जौलीग्रान्ट, डोईवाला पर संदिग्ध मोटर साइकिल सवार युवकों को चेकिंग के लिए रोका.

यह भी पढ़ें -  भेड़ियों का आतंक जारी, 35 गांव में डर का माहौल, 10 लोगों की मौत, लोग कर रहे पलायन

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

युवकों के पास से पुलिस ने 11.67 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की. जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. युवकों की पहचान अजीजुल पुत्र रोशन अली निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश और साकिब पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी बिजनौर के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999