मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत को जनपद के युवा मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने गम्भीरता से लिया

खबर शेयर करें -

नैनीताल-
मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत को जनपद के युवा मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने गम्भीरता से लिया है।
मुख्यमंत्री पोर्टल में प्राप्त शिकायत के सन्दर्भ में गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी एवं डीपीआरओ सुरेश बैनी द्वारा पाण्डे गांव स्थित पंचायत भवन एवं निर्माणाधीन होटल का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने मौके पर पाया कि पंचायत भवन में प्रत्यक्ष रूप से अतिक्रमण प्रतीत नही हुआ एवं होटल निर्माण के सम्बन्ध में जो शिकायत दर्ज हुई वह शिकायत प्राधिकरण एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित है। उन्होंने कहा कि होटल के निकट पूर्व से ही गैस गोदाम निर्मित है। श्री तिवारी ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया कि लोक निर्माण,अग्निशमन, प्राधिकरण एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त जांच किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है।

यह भी पढ़ें -  जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन में गांधी जयंती के अवसर पर चलो गांव की ओर कार्यक्रम का किया आयोजन


मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने आयुक्त एवं जिलाधिकारी को प्रेषित निरीक्षण आख्या में अनुरोध किया है कि लोक निर्माण, अग्निशमन, प्राधिकरण एवं राजस्व विभाग की टीमों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कराना उचित होगा।


Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999