सड़क हादसे में चालक की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हर रोज सड़क हादसे को लेकर मामले सामने आते रहते हैं कोई ऐसा दिन होगा जब उत्तराखंड की सड़कों पर सड़क हादसे से जुड़ी खबर सामने ना आए राज्य में सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है यहां पर बीती देर रात हुए एक सड़क हादसे में स्कार्पियो सवार की दुखद मौत हो गई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने करीब 50 मीटर गहरी खाई से वाहन से सब निकाल कर उसे सड़क मार्ग पहुंचाया जहां पुलिस ने उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  अगर आप ड्राइवरी लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो खबर आपके लिए, सरकार ने बदले Driving License बनवाने के नियम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात्रि को 11 बजे जनपद पिथौरागढ़ के चण्डाक क्षेत्रान्तर्गत वरदानी मंदिर के समीप वाहन दुर्घटना हुई भुवन गुंजियाल की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी गई।

गौरतलब है कि 12 नवंबर को प्रातः पुलिस लाइन पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक वाहन देर रात्रि वरदानी माता मंदिर, चंडाक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिस हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -  राज्य आंदोलनकारियों के लिए खुशखबरी। उत्तराखंड सरकार से मिलेगा पेंशन।

SDRF टीम द्वारा प्रातः कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन चालक भुवन गुंजियाल पुत्र बहादुर गुंजियाल, 58 वर्ष निवासी तिलडूंगरी, पिथौरागढ़ का शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बरामद कर स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया जहां पर पुलिस ने शव विच्छेदन करें मैं भेज दिया इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा जॉयरोकॉप्टर द्वारा हिमालयन सफारी आयोजित कराई जायेगी: जिलाधिकारी


उक्त सूचना पर पिथौरागढ़ से एसडी आरएफ के मुख्य आरक्षी बहादुर सिंह बजेठा अपनी टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त वाहन स्कोर्पियो (UK 05 C 7181) अनियन्त्रित होकर मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 50 मीटर नीचे गिर गया था, जिसमे एक व्यक्ति सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999