सड़क हादसे में चालक की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हर रोज सड़क हादसे को लेकर मामले सामने आते रहते हैं कोई ऐसा दिन होगा जब उत्तराखंड की सड़कों पर सड़क हादसे से जुड़ी खबर सामने ना आए राज्य में सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है यहां पर बीती देर रात हुए एक सड़क हादसे में स्कार्पियो सवार की दुखद मौत हो गई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने करीब 50 मीटर गहरी खाई से वाहन से सब निकाल कर उसे सड़क मार्ग पहुंचाया जहां पुलिस ने उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  डेयरी प्लांट में लगेगा अत्याधुनिक संयंत्र , 61.76 करोड़ स्वीकृत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात्रि को 11 बजे जनपद पिथौरागढ़ के चण्डाक क्षेत्रान्तर्गत वरदानी मंदिर के समीप वाहन दुर्घटना हुई भुवन गुंजियाल की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी गई।

गौरतलब है कि 12 नवंबर को प्रातः पुलिस लाइन पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक वाहन देर रात्रि वरदानी माता मंदिर, चंडाक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिस हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -  भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लड़ रहे सुराज सेवा दल को नैनीताल जनपद के सैकड़ों लोगों ने दिया समर्थन ।प्रदेश अध्यक्ष ने तमाम लोगों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी।

SDRF टीम द्वारा प्रातः कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन चालक भुवन गुंजियाल पुत्र बहादुर गुंजियाल, 58 वर्ष निवासी तिलडूंगरी, पिथौरागढ़ का शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बरामद कर स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया जहां पर पुलिस ने शव विच्छेदन करें मैं भेज दिया इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  यहां डीएम की माँ का हुआ निधन,जताया शोक


उक्त सूचना पर पिथौरागढ़ से एसडी आरएफ के मुख्य आरक्षी बहादुर सिंह बजेठा अपनी टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त वाहन स्कोर्पियो (UK 05 C 7181) अनियन्त्रित होकर मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 50 मीटर नीचे गिर गया था, जिसमे एक व्यक्ति सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999