हल्द्वानी-बारिश के चलते सिल्ट आने से पेयजल सप्लाई हुई ठप

खबर शेयर करें -

काठगोदाम क्षेत्र में आई दैवीय आपदा का असर गौला बैराज की तरफ अच्छा खासा हुआ है, सिंचाई विभाग की नहर जिससे हल्द्वानी के लिए पेयजल सप्लाई होती है, वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और उसमें काफी मात्रा में सिल्ट गया है, इसके चलते शहर की वाटर सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गई है।

जल संस्थान में लोग पानी के डब्बे लेकर पहुंच रहे हैं, तो वहीं टैंकरों की लंबी लाइन नैनीताल रोड से लेकर जल संस्थान तक लगी हुई है। जब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने कहा सिंचाई नहर से पानी जल संस्थान के वाटर फिल्टर प्लांट में आता है, लेकिन आपदा के चलते नहर क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके चलते नहर में सिल्ट आ गया है। फिलहाल सिल्ट को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि कल सुबह तक वाटर सप्लाई की जा सकती है, फिलहाल शहर के लोग काफी परेशान हैं,

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट की पहली बैठक में बड़े फैसले लिए ,पढ़े पूरी खबर

लोग सुबह से पानी के डिब्बे लेकर पानी भर रहे हैं, ताकि पीने और खाना बनाने के लिए उनको पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके, फिलहाल जल संस्थान द्वारा बड़ी संख्या में पानी के टैंकर लगाए गए हैं, जो शहर भर में पानी की सप्लाई कर रहे हैं, लेकिन हल्द्वानी शहर को जितनी रोजाना पानी की आवश्यकता है, उसे पूरा करने में जल संस्थान काफी हद तक कामयाब होता नज़र आ रहा है।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत पत्नी बहन घायल,शादी से लौट रहे


आपको बता दें रोजाना हल्द्वानी शहर में पेयजल के लिए 37 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है। जो की गौला नदी पर निर्भर है। भारी बारिश के बाद गौला नदी से पानी के साथ फिल्टर प्लांट में सिल्ट भी भर गया है लिहाजा फिल्टर प्लांट की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है की जेसीबी और पोकलैंड लगाकर फिल्टर प्लांट से सिल्ट साफ कराई जा रही है, जल्द से जल्द शहर में पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं तब तक टैंकर व अन्य माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999