बारिश का कहर : कालसी-चकराता मार्ग पर हुआ भूस्खलन, मार्ग बाधित

खबर शेयर करें -

बारिश का कहर : कालसी-चकराता मार्ग पर हुआ भूस्खलन, मार्ग बाधित

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. विकासनगर में देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भूस्खलन हो गया है. जिससे मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग को सुचारु करने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  प्याज के नाम पर धोखाधड़ी: व्यापारी को प्याज देने के नाम पर 31 लाख रुपए ठगे, पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा


भारी बारिश के कारण प्रदेश में जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. विकासनगर में कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गया है. जिससे मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया है. बता दें मौके पर तीन जेसीबी मार्ग को सुचारु करने का काम कर रही है. लेकिन पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण मार्ग को खोलने में परेशानी हो रही है. बता दें मार्ग पर मलबा आने की वजह से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ में व्यापार मंडल के नव निर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न, सैकड़ों लोग बने गवाह

इन जिलों में बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही बारिश के तीव्र दौर की संभावना है. जिसे देखते हुए वैज्ञानिकों ने इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999