अल्मोड़ा दौरे पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, ग्रामीणों से मुलाकात कर सुनी जनसमस्या

खबर शेयर करें -


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या इन दिनों अल्मोड़ा दौरे पर हैं. गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ताकुला ब्लॉक के थापला, कांडे, गंगलाकोटली ग्राम सभा पहुंची. वहां पहुंचकर मंत्री ने ग्रामीणों से मुलकर कर उनकी समस्याओं को सुना।

क्षेत्र की जनता ने अपनी विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्या है उन्हें दूर करना उनकी प्राथमिकता में है। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फ़ोन पर बात करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में 5413 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को किया जा रहा लाभान्वित
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। आज अनेको ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ हर एक व्यक्ति प्राप्त कर रहा है। राज्य हित में भी मुख्यमंत्री द्वारा अहम निर्णय लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  लाल कुआं- संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात का शव मिलने से मचा हड़कम्प

रेखा आर्या ने गिनाई डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां

मंत्री ने कहा आज हर एक गरीब व्यक्ति तक तीन गैस रिफिल सिलेंडर, मुफ्त राशन, महालक्ष्मी किट, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, मुख्यमंत्री पोषण योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में नोनिहालों को दूध अंडा केला देना, तीलू रौतेली पुरुस्कार, खेल छात्रवर्ती योजना, खिलाडियों के लिए पुरुस्कार की नगद धनराशि देना जैसी योजनाओ का लाभ जनता को दिया जा रहा है।

मंत्री ने कहा सीएम के नेतृत्व में राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. जो भी भ्रष्टाचार करते हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है। पीएम ने राज्य को कई सौगातें दी हैं। जिसमें आल वेदर सड़क, मानसखंड, केदारखंड, देहरादून-दिल्ली फोर लेन हाईवे शामिल है. मंत्री ने कहा हमारा प्रयास है कि हम 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाये जिस और हम काम कर रहे हैं.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999