ड्यूटी के दौरान नहर में बहे सैनिक का शव घर पहुंचा….. मचा कोहराम….. क्षेत्र में शोक की लहर

खबर शेयर करें -

निकटवर्ती क्षेत्र जवाहर नगर निवासी पूर्व सैनिक हरिदत्त भट्ट के पुत्र नायक भुवन भट्ट जोकि पटियाला मैं पोस्टेड थे अपनी ड्यूटी के दौरान पटियाला पंजाब में कैनाल नहर में पांव फिसलने से दिनांक 18 तारीख को बह गए थे। सेना एनडीआरएफ और पुलिस बल की मदद से 90 किलोमीटर दूर सैनिक भूवनचंद्र भट्ट का पार्थिव शरीर प्राप्त हुआ। गत दिवस पटियाला कैंट में पोस्टमार्टम के बाद सैनिक सम्मान के साथ आज प्रातः 6:30 बजे पटियाला से उनके जवाहर नगर स्थित घर में सेना के वाहन द्वारा ससम्मान उनका पार्थिव शरीर पहुंचा हैं। दिवंगत सैनिक भुवन भट्ट के पिताजी पूर्व सैनिक हरि दत्त भट्ट तीन कुमाऊ रेजीमेंट से रिटायरमेंट है। बहन खुशी भट्ट हल्द्वानी के निजी बैंक में कार्यरत है। भुवन भट्ट की शादी 10 महीने पहले हुई थी।

यह भी पढ़ें -  अब प्री प्राइमरी कक्षाओं को मिलेगा नया कोर्स


फिलहाल दिवंगत सैनिक भुवन भट्ट का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है अब कुछ ही देर बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी जैसे ही सेना के वाहन द्वारा उनका पार्थिव शरीर धरना गया परिवार में कोहराम मच गया, जबकि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है सैनिक भुवन भट्ट का अंतिम संस्कार चित्रशिला घाट में किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999