डायनामाइट क्रू हल्द्वानी बने उत्तराखंड बेस्ट डांसर, नवल कांडपाल बने वॉइस ऑफ उत्तराखंड

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़।
कल रविवार को पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में आदर्श प्राथमिक पाठशाला में आयोजित पंखुड़ियाँ-2023 (सीजन-13) में उत्तराखंड बेस्ट डांसर बने डायनामाइट क्रू हल्द्वानी, जबकि गोल्डन क्रू रुद्रपुर ने दूसरा व अभय गंगवार ने तीसरा, नमन एंड विराट ने चौथा, दलशीत कौर ने पांचवा, एक्स डांस क्रू हल्द्वानी ने छठा स्थान प्राप्त किया। वही वॉइस ऑफ उत्तराखंड मे नवल कांडपाल विनर बने, जबकि शुभम जोशी ने दूसरा व दिव्यांशी गुसाईं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हिमानी पांडे -गोल्डी मेहंदी क्वीन की विनर बनी। निर्णायक- डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी व राखी अग्रवाल थे।
इस दौरान मिमिक्री कलाकार अनिल भटनागर व रैप सिंगर अभिषेक आर्या, मित्र पुलिस अजेंद्र प्रसाद व हिमानी ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
यहां नृत्य के प्रतिभागियों ने बॉलीवुड, अरबन, कॉन्टेमरी, फ्री स्टाइल, सेमी क्लासिकल, पंजाबी व उत्तराखंडी नृत्य किया तथा सिंगिंग में बॉलीवुड व उत्तराखंडी प्रस्तुति दी।
इस दौरान मुख्य जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस उन्हें उचित मंच मिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने हुनर से अपना नाम व सम्मान बना सकते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा संस्कृति को छोड़कर सर्जनात्मक कार्यो में मन लगाना होगा, तभी उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
प्रतियोगिता के निर्णायक राकेश कुमार, राहुल रियांश व पंकज नेगी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता-ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट ने व संचालन-रिम्पी बिष्ट, सुमित बिष्ट, पंकज गोस्वामी व दीपांशु जोशी ने किया।
इस अवसर पर निःस्वार्थ समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा समाजसेवी शुभम अंडोला को हल्द्वानी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जबकि हल्द्वानी में महिलाओं की रामलीला कराकर इतिहास बनाने के लिए पुनर्नवा महिला समिति को सम्मानित किया गया।
यहां कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका गोस्वामी ने बताया कि क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के लिए कराए जा रहे कार्यक्रम के दूसरे दिन आज मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ, उत्तराखंड बेस्ट डांसर व वॉइस ऑफ उत्तराखंड व किड्स रैम्प वॉक का ग्रांड फिनाले होगा।
यहां कार्यक्रम संरक्षक प्रमोद बमेटा, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, योगेश बुधलाकोटी, कौस्तुभ चंदोला, हरेन्द्र असगोला, पवन पाठक, डॉली अग्रवाल, मेघा त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद, ललित मोहन तिवारी, हरीश भाकुनी, नीरज बिष्ट, मोहित जोशी, संतोष भट्ट, मोहन रावत, विशाल शर्मा, रमेश अंडोला, पूर्व प्रधान बीडी खोलिया, भास्कर भट्ट, चंद्रशेखर अंडोला, सोनू चंदोला, बंटी खोलिया, इंदर सिंह बिष्ट, गगन जोशी उपस्तिथ थे।

Advertisement