यहां हुआ उद्यमियों हेतु सेमिनार का आयोजन,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निर्यात को किया जा सकता है बेहतर

खबर शेयर करें -


जिला उद्योग केंद्र, हल्द्वानी सभागार में महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार की अध्यक्षता में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एम एस एम ई) अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक उद्योग ने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को उनके द्वारा तैयार उत्पादों हेतु अन्तराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात तथा निर्यातकों को निर्यात में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सहायता प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें -  हंस फाउंडेशन जनरल हास्पिटल के द्वारा हो रहा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन


सेमिनार में भारत निर्यात संघठनों का संघ (एफआईईओ) के कॉर्डिनेटर श्री मुकेश कुमार द्वारा उद्यमियों को विस्तार से जानकारी दी कि किस प्रकार से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निर्यात को बेहतर किया जा सकता है। उद्यमियों को भारत निर्यात संघठनों का संघ की सदस्यता प्राप्त करने के लिए एवम सदस्यों को मिलने वाली सुविधाओ भी जानकारी दी गई। बताया कि एफआईईओ द्वारा साप्ताहिक एवम मासिक पत्रिकाओ का प्रकाशन कराया जाता है जिसमें उत्पादों को कैसे और किस प्रकार से किस देश में निर्यात किया जा सकता है की भी जानकारी उपलब्ध है व किसी भी समस्या के लिए फेडरेशन से ईमेल अथवा मोबाईल द्वारा सम्पर्क किया जा सकता हैं ।

यह भी पढ़ें -  डीएम ने दिए देहरादून और पिथौरागढ़ की भूमि वैज्ञानिक टीम को दिशा निर्देश


कार्यक्रम में उपस्थित हिमालयन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, हल्द्वानी के सचिव मनोज डागा ने बताया कि वे एफआईईओ के सदस्य है। एफआईईओ की सदस्यता लेने हेतु अन्य उद्यमियों से भी अनुरोध किया। एमएसएमई हल्द्वानी के सहायक निदेशक पुष्कर सिंह बिष्ट द्वारा एमएसएमई के तहत स्थापित उद्योगों को मिलने वाली प्रतिपूर्ति सहायताओं एवम उद्यम रेजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर खादी बोर्ड के अधिकारी डी ऐस दरम्बाल, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक आर सी जोशी,ऐ एल डी एम वैभव प्रताप सिंह, सुनील कुमार, धीराज सिंह सहित उद्यमी उपस्थित थे।
सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी 05946-220184
अपर जिला सूचना अधिकारी 05946-220184

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999