जम्मू-कश्मीर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 5:15 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, भूकंप रविवार की सुबह 05:15:34 बजे आया था। इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर बताया कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मैग्नीट्यूड मापी गई है।
इससे पहले 28 अप्रैल को ही नेपाल में देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।