घर में आर्थिक परेशानी लेकिन माता-पिता ने नहीं आने दी पढ़ाई में किसी प्रकार की रुकावट- प्रियंका, देखें 12वीं में कितने फ़ीसदी मिले अंक

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल गत दिवस को जारी किया गया। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड ऑफिस में घोषित किया। इस साल हाईस्कूल का रिजल्ट 99.9 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा। वही बता दे कि एक बड़ी खबर नैनीताल जिले से भी सामने आ रही है यहां पर नैनीताल में राजकीय इंटर कॉलेज पटवाडांगर की छात्रा प्रियंका बिष्ट भी स्कूल में टॉप करने में सफल रहीं।

यह भी पढ़ें -  7 मार्च को होलिका दहन, कीजिए ये आसान उपाय, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी ,मिलेगी सुख शांति

उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 96.4 फीसदी अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रियंका की सफलता कई मायनों में खास है। उनके पिता मदन सिंह बिष्ट होमगार्ड हैं, जबकि माता भगवती देवी गृहणी हैं। प्रियंका बताती हैं कि घर में भले ही आर्थिक परेशानियां रही हों, लेकिन उनके माता-पिता ने उनकी पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आने दी। उन्होंने माता-पिता और गुरुजनों को अपना आदर्श बताया। प्रियंका ने हाईस्कूल की परीक्षा में भी टॉप किया था। वो 10वीं में 94.4 फीसदी अंक हासिल करने में कामयाब रही थीं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- यहाँ नदी में नहाने आये हुड़दंगियों ने जंगल में लगाई आग, सड़क किनारे खड़ी बाइक भी आग की चपेट में आकर स्वाहा, भाजपा नेता का बयान जारी

इंटर की परीक्षा में सफलता के लिए वो हर दिन 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। अब वह दूरसंचार के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती है जिससे वह अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकें। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999