जनपद के आठ विकास खण्डों एथलेक्टिस, खो-खो, बालीबॉल, बैडमिंटन तथा टेबल-टेनिस प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी
मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 के द्वितीय दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि जनपद के आठ विकास खण्डों एथलेक्टिस, खो-खो, बालीबॉल, बैडमिंटन तथा टेबल-टेनिस प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं अण्डर 17 एथलेटिक्स में 100 मी0 दौड बालक वर्ग में हल्द्वानी के ललित प्रथम स्थान ,रामनगर के साहिल द्वितीय स्थान तथा कोटाबाग के नितिन तृतीय स्थान पर रहे इसी प्रकार बालिका वर्ग में रामनगर की भारतीय गिरी प्रथम स्थान, भीमताल की हिमानी द्वितीय स्थान तथा हल्द्वानी की गुंजन तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हल्द्वानी के आकाश भट्ट प्रथम स्थान, रामनगर के विक्रम द्वितीय स्थान कथा हल्द्वानी के रविंदर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में रामगढ़ की कंचन प्रथम स्थान, हल्द्वानी की हर्षिता द्वितीय स्थान तथा ओखल कांडा की कविता तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हल्द्वानी के चंदन प्रथम स्थान, ओखल कांडा के श्याम सिंह द्वितीय स्थान तथा कोटाबाग के भूपेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,इसी तरह बालिका वर्ग में हल्द्वानी की अर्पिता प्रथम स्थान, रामनगर की अनुष्का द्वितीय स्थान तथा धारी की गंगा बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में बालक वर्ग कोटाबाग के अर्जुन प्रथम स्थान, हल्द्वानी के चंदन द्वितीय स्थान तथा हल्द्वानी के सावन ने की तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रामनगर की हिमानी प्रथम स्थान ओखल कांडा की चंद्रा द्वितीय स्थान तथा हल्द्वानी की कविता तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में हल्द्वानी के विनीत प्रथम स्थान, रामगढ़ के नितिन बिष्ट द्वितीय स्थान तथा रामनगर के वीरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में पायल नेगी प्रथम स्थान, रामनगर की अंकिता जीना द्वितीय स्थान तथा ओखल कांडा की हेमा तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में रामनगर विजेता रही तथा उपविजेता हल्द्वानी रही। इसी प्रकार खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में हल्द्वानी विजेता रही तथा उपविजेता रामनगर रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में विजेता हल्द्वानी रही तथा विजेता कोटाबाग रही तथा बालक वर्ग में विजेता हल्द्वानी तथा उपविजेता रामनगर रहे।

जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मामूली विवाद में युवक की हत्या, लकड़ी से सिर पर प्रहार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999