हल्द्वानी-युवक की मौत के आठ महीने बाद मोबाइल ने खोला सनसनीखेज़ राज, वीडियो क्लिप देख मां थाने पहुंची

खबर शेयर करें -

 

मामला नैनीताल जनपद के हल्द्वानी का है। थाना बनभूलपुरा अन्तर्गत बरेली रोड, उजाला नगर में आठ महीने पहले अज़ीम की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। तब मामला सामान्य रूप से आत्महत्या का माना गया था। अब अजीम के मोबाइल फोन के रिसाइकल-बिन में मिली वीडियो क्लिप ने मौके पर दो महिलाओं की मौजूदगी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मां ने उनके खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें -  kedarnath upchunav : केदारनाथ में भारी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे लोग, देखें तस्वीरें

इकबाल के बेटे अजीम की पिछले वर्ष तीन जून को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसका शव दो ऐसी महिलाओं के घर पर मिला था, जिनके अजीम से गहरे संबंध होने की चर्चा थी। घटना के समय अजीम की पत्नी व मां ने इसे लेकर कई आरोप भी लगाए थे। तब मामला आत्महत्या की बात तक केंद्रित होकर रह गया। परिवार वालों ने मान लिया था कि अजीम नशा करता था, उसी के चलते उसने खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में UCC लागू करने की ओर बढ़ रही सरकार, आज सचिवालय में सीएम लेंगे बड़ी बैठक

घटना को आठ माह बीत गए और अजीम का फोन घर में पड़ा रहा। दो दिन पहले अचानक परिवार वालों ने फोन चेक किया। गैलरी में फोटो व वीडियो देखे, लेकिन कुछ सामने नहीं आया।

फिर मोबाइल के रिसाइकल-बिन को टटोला तो उसमें एक वीडियो दिखा। इसमें अजीम नजर आया और थोड़ी देर बाद फंदे से लटकती हुई उसकी लाश दिखी। शव के साथ दोनों महिलाएं भी दिखीं। मां ने वीडियो देखने के बाद पुलिस को तहरीर दी। बनभूलपुरा थाना इंचार्ज नीरज भाकुनी ने बताया कि अजीम की मां तारा बी की तहरीर पर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली दो बहनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999