बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू गोदकर की हत्या

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सितारगंज शहर के किच्छा रोड पर बड़े भाई ने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना से मौके पर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना रविवार दोपहर की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सितारगंज नगर वार्ड नंबर 7 निवासी देवेंद्र पाल सिंह की किच्छा रोड़ स्थित मुख्य बाजार में पाल इंजीनियरिंग वर्क्स नाम से दुकान है, रविवार को देवेंद्र पाल सिंह दुकान में बैठे थे, तभी उनका बड़ा भाई आया। दोनों भाइयों के बीच में वार्ता हुई। इस दौरान बड़े भाई ने देवेंद्र पाल सिंह की गर्दन पीठ में धारदार हथियार से कई वार कर दिए। देवेंद्र पाल सिंह के चीखने चिल्लाने पर आस-पास के दुकानदार मौके की तरफ भागे। देवेंद्र पाल सिंह खून में लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे। सूचना पर तुरंत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और देवेंद्र पाल सिंह को किच्छा रोड के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ हमलावर को भागते हुए आस-पास के लोगों ने पकड़ लिया जिसके बाद आरोपी को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हत्याकांड का मकसद अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस हत्यारोपी से पूछताछ कर रही है।Advertisement
बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू गोदकर की हत्या
तस्वीर में बड़ा भाई
बताया जा रहा है कि आरोपी बड़ा भाई पंजाब से आया था। पाल इंजीनियरिंग वर्क्स के मालिक देवेंद्र पाल सिंह दुकान पर वेल्डिंग का कार्य करते थे। देवेंद्र पाल सिंह का एक पुत्र व एक पुत्री है जो बेंगलुरु में जॉब करते हैं।एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने घायल देवेन्द्र पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़े भाई को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं वारदात के बाद नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना स्थल का मुआयना किया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उधम सिंह पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गैंग का किया पर्दाफाश, चोरी की 7 मो0साईकिलो सहित तीन कुख्यात चोर भी दबोचे

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999