भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी अग्रेजी और हिन्दी चैनलों की मतदान दिवस, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व व मतदान के दूसरे दिन की निगरानी करेगा

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्टॉनिक मीडिया मॉनीटरिंग सेन्टर (ईएमसीसी) भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी अग्रेजी और हिन्दी चैनलों की मतदान दिवस, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व व मतदान के दूसरे दिन की निगरानी करेगा। उन्होने बताया कि ईएमसीसी भारत निर्वाचन आयोग को हर दो घंटे की सुचना उपलब्ध करायेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-दिल्ली से घूमने आये पति पत्नी रास्ता भटक नदी के दूसरी ओर पहुँचे,किस तरह SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित

श्री गर्ब्याल ने बताया कि जिला मुख्यालय स्तर पर एक सक्षम नोडल अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करेगे, जो ईएमसीसी द्वारा प्रेषित जनपद से सम्बन्धित समाचार पर निर्धारित समय सीमा के अन्दर एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे। उन्होने निर्देश दिये कि अपरिहार्य परिस्थिति में नोडल अधिकारी की अनुपस्थिति में दायित्व निर्वहन हेतु समकक्ष स्तर पर लिंक को भी तैनात करना सुनिश्चित करेगे।उन्होने बताया कि नेाडल अधिकारी का नाम मोबाईल नम्बर तथा ई-मेल आईडी पर तत्काल प्रेषित करना सुनिश्चित करेगे। उन्होने निर्देश दिये कि नामित नोडल अधिकारी सीईओ कार्यालय में तैनात नितिन उपाध्याय मोबाईल नम्बर 9411145549 से समन्वय बनाकर प्रति दो घंटो पर प्रेषित की जाने वाली एटीआर हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि नोडल अधिकारी द्वारा व्हाट्सएप् का उपयोग किया जाना अपेक्षित है, तांकि महत्वपूर्ण समाचार/वीडियो क्लिपिंग/रिपोर्ट तत्काल प्रेषित की जानी आवश्यक होगी। उन्होने बताया कि राज्य मुख्यालय स्तर से भी समाचार चैनलों की खबरों का सीईओ कार्यालय स्तर पर संज्ञान ली गई खबरों के लिए भी यही प्रकिया अपनायी जायेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999