कालाढूंगी:- गुरुवार की रात्रि हाथी ने वार्ड नम्बर एक जंगल किनारे की आबादी में जमकर तांडव मचाया। हाथी ने लोनिवि बंगले व सिंचाई विभाग के बंगले की बाउंड्री की दीवारों को भी तोड़ दिया। साथ ही सिंचाई विभाग के कार्यालय के परिसर में लगे गेहूं को भी रौंद डाला, लोनिवि के बंगले के परिसर में लगे केले के पेड़ों को तोडक़र खा गया। यह इस तरह की पहली घटना है। इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत बनी है। जंगल से निकलकर हाथी ने दो सरकारी विभागों को ही अपना निशाना बनाया। घटना स्थल के अनुमान से पहले जंगल से निकलकर हाथी सिंचाई विभाग परिसर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुसा और फिर दूसरी तरफ से दीवार तोड़ते बाहर निकल गया। फिर सिंचाई विभाग के कार्यालय में घुसा और यहां परिसर में लगे हुए गेहूं रौंद डाले। उसके बाद केले के पेड़ खाने के प्रयास में हाथी ने लोनोवि के बंगले की बाउंड्री दीवार को तोड़ डाला। इन विभागों के आसपास आबादी क्षेत्र लगा हुआ है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इसी के साथ वार्ड नम्बर 2 व ग्रामीण क्षेत्रों के अनगिनत गावों में भी हाथियों के झुंड द्वारा कृषकों की फसल को बर्बाद किया जा रहा है।
हाथियों का तांडव सरकारी बंगलों की दीवारें तोड़ केले के पेड़ उखाड़े
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999