मार्निंग वॉक पर गए व्यक्ति को हाथियों ने उतारा मौत के घाट

खबर शेयर करें -


भगवानपुर के बुग्गावाला के शहीदवाला ग्रांट में सुबह-सुबह हाथियों ने खेत में घूमने गए एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हाथियों ने व्यक्ति को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस सूचना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद से ग्रामीण वन विभाग के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा पिकअप, चपेट में आई कार, एक ही परिवार के चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर


शनिवार सुबह खेत में घूमने आए 55 वर्षीय स्वराज को दो हाथियों ने घेरकर मौत के घाट उतार दिया। स्वराज की की मौत के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रही है। ग्रामीण वन विभाग के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़ -1 जून तक बढ़ा उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू

तीन महीने में तीन लोगों को हाथी उतार चुके हैं मौत के घाट
घटना के बाद से मौके पर बुग्गावाला पुलिस तथा हरिपुर रेंज के अधिकारी मौजूद हैं। बता दें कि क्षेत्र में पिछले तीन महीने में हाथी तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं। हाथियों के हमले में हो रही ग्रामीणों की मौत को लेकर ग्रामीण वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैंष। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999