यहाँ चारापत्ती लेने जंगल गई महिलाओं को हाथी ने दौड़ाया, एक की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव और वन्य जीवों का संघर्ष बढ़ गया है। आए दिन जंगली जानवरों, बाघ, भालू के लोगों पर हमले की ख़बरें आती रहती हैं। अब खबर कोटद्वार से है, लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। लालपुर क्षेत्र के जंगल में चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- उत्तराखंड वन महकमे में सुर्खियों में वन दरोगा का ट्रांसफर, हनक पर हुआ तबादला ?

डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। गांव से लालपुर क्षेत्र से चार महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थीं, इस दौरान आबादी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान लक्ष्मी चौधरी(48) पत्नी सुनील चौधरी की जान चली गई। वहीं, सुनीता जखवाल(40) पत्नी सुनील जखवाल, सुमन(37) पत्नी अजय कुमार और अनिता देवी(42) पत्नी मुकेश घायल हो गईं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999