ज्वालामुखी माता की शक्ति के आगे सम्राट अकबर व अंग्रेज भी नतमस्तक हुए।

खबर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में माता ज्वालामुखी का मंदिर स्थित है यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है इसकी विशेषता यह है कि यहां कोई मूर्ति की पूजा नहीं होती है बल्कि माता की ज्योति ज्वाला की पूजा होती है कहां जाता है कि यहां पर माता आदिशक्ति की जिह्वा गिरी थी।


ज्योति के बारे में जो पुराणों में वह हमारे शास्त्रों में बताया गया कि यहां पर एक बार सम्राट अकबर इस ज्योति को मिटाने के लिए उसने अपने सैनिकों को भेजा और इसमें कहावत यह भी है ।

यह भी पढ़ें -  इस फैक्ट्री में राजस्व विभाग और खनन विभाग द्वारा की गई छापेमारी, फैक्ट्री संचालक द्वारा खोदे गए गड्डे में मिली सेंचुरी की प्रदूषित राख

सम्राट अकबर ने एक हिंदू राजा जो माता का भक्त था उससे कुछ शर्ते रखी कि तुम्हारी इस देवी में क्या सकती है तो हिंदू राजा ने कहा था जो चाहो वह मिलेगा तो इसी संदर्भ में सम्राट अकबर अपने सैनिकों को लेकर इस मंदिर की छानबीन कर ज्योति के बारे में पता लगा रहा था जब उसको इसका कोई पता नहीं लग पाया तो उसमें यह चमत्कार है ऐसा समझकर माता को सोने का छत्र चढ़ाया इसी पर उसको अपने सोने के छात्र पर इतना अभिमान हो गया की माता ने उसका छात्र स्वीकार नहीं किया और उससे दूर छिटक गया वह सोने के बजाय एक मिश्रित धातु का बन गया

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौत


एक बार अंग्रेजों ने भी इस ज्वाला के बारे में खोज की कई साल लग गए उनको भी इस पर कोई सफलता नहीं मिली।वैज्ञानिकों ने भी इस ज्योति पर कई प्रकार से सर्वे किया उनको भी ज्योतिका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया।इस मंदिर का निर्माण राजा भूमि चंद ने करवाया था बाद में पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह व हिमाचल के राजा संसार चंद ने 1835 इस मंदिर का पूर्ण निर्माण करवाया इस मंदिर की आस्था को देखते हुए यहां पर भक्तों की दिन पर दिन भीड़ होने लगी नवरात्र समय यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है माता की कृपा लोगों पर होने लगी और लोगों की माता के प्रति आस्था बड़ने लगी माता सबकी मनोकामना पूरी करती ।जिस वजह से यहां पर भक्तों का तांता लगने लगा। सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाली मां ज्वालामुखी संसार मैं प्रसिद्ध से हो गई।

यह भी पढ़ें -  यहां अवैध खनन में लिप्त दो वाहन सीज
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999