DM की अध्यक्षता में हुई कौशल विकास समिति की बैठक, रोजगार सुनिश्चित करने पर दिया जोर

खबर शेयर करें -
ALMORA NEWS

जिला कौशल विकास समिति की बैठक आज अल्मोड़ा के डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्तमान में संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (2022-26) और मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना की प्रगति पर चर्चा हुई।

कौशल प्रशिक्षण पर दिया जोर

डीएम ने कहा कि स्वरोजगार और आजीविका सृजन को मजबूत करने के लिए समय पर कौशल प्रशिक्षण आवश्यक है। डीएम ने कहा युवाओं को न केवल मौजूदा कौशल में पारंगत किया जाना चाहिए, बल्कि नए कौशल सीखने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रशिक्षित युवाओं को शत-प्रतिशत रोजगार मिले।

यह भी पढ़ें -  Govinda Firing Case: गोविंदा अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, पहली वीडियो आई सामने, लोगों का किया शुक्रिया अदा

37 युवाओं को जापान में मिला रोजगार

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत अब तक 37 युवाओं को जापान में रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिनमें अल्मोड़ा जिले के छह युवा शामिल हैं। बैठक में “कौशल प्रतियोगिता” के आयोजन पर भी चर्चा हुई। बता दें यह प्रतियोगिता हर दो साल में कौशल विकास भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999