रुद्रपुर। सिडकुल की एक फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ गई, उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया। सिडकलु के सेक्टर-11 में स्थित आटोकॉल कम्पनी में यूपी के जिला हरदोई के थाना पिहानी हाल टंांजिट कैम्प क्षेत्र निवासी 33 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र राम प्रताप रोजाना की तरह बुधवार की शाम की शिफ्ट में ड्यूटी के लिये गया। बताया जा रहा है कि कुलदीप मशीन पर काम कर रहा था तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। साथियों को बताकर वह पानी पीने चला गया लेकिन वहीं पर गिर गया, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। कुलदीप कुमार की तबियत बिगडऩे पर कम्पनी के कर्म चारी उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां पर डाक्टरों ने अन्यत्र स्थान पर ले जाने की सलाह दी बाद में उसे तीन पानी के पास अस्पताल ले जाया गया, वहां पर भी डाक्टरों ने कुलदीप को कहीं और ले जाने की बात कही। पुलिस के अनुसार कुलदीप को वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिहं जिला अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर उसको पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया। इधर सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गये और युवा पुत्र के शव को देखकर कोहराम मच गया।
फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की मौत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999