मंदी की मार झेल रहे औद्योगिक क्षेत्र को बड़ी राहत दे गया इंडस टेक एक्सपो

खबर शेयर करें -

लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे औद्योगिक क्षेत्र को इंडस टेक मशीन टूल्स एंड ऑटोमेशन एक्सपो 2023 ने बड़ी राहत दी है। 5 जुलाई से 7 जुलाई तक आर्क होटल के कन्वेंशन हॉल में चली प्रदर्शनी में करोड़ों का कारोबार हुआ है।

गुरुवार और शुक्रवार को बारिश के बावजूद इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। खास तौर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर की मशीनों को लेकर ग्राहकों में खासी रुचि दिखी। इंडस टेक एक्सपो 2023 अब तक के संस्करणों में से सबसे बड़ी प्रदर्शनी थी। गौरतलब है अब तक रुद्रपुर में इंडस टेक एक्सपो के कई संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। इस प्रदर्शनी में 150 से अधिक स्टॉल लगाए गए।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने लालकुआं को दी बड़ी सौगात…… वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…

उत्तराखंड के अलावा भारत के कई राज्यों में आए एग्जिट ने भी इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन गत वर्षो की भांति द्रोणाचार्य इवेंट्स द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुमाऊं गढ़वाल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी, उत्तराखंड राइस मिलर्स एसोसिएशन तथा रुद्रपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन सहयोगी संस्थाएं थीं। द्रोणाचार्य इवेंट के दीपक चौधरी, कुलदीप सिंह कुंतल और शकील खान की इस कार्यक्रम में अहम भूमिका रही।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999