हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक सदस्य का नामांकन रद्द

खबर शेयर करें -

नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिये दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद कोषाध्यक्ष पद पर प्रश्नना कर्नाटक,लाइब्रेरियन पद पर मनी कुमार बाटला व वरिष्ठ कार्यकारिणी के 5, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के 1-1 प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है ।
शनिवार को बार सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी०के० जोशी की अध्यक्षता में नामांकन पत्रों की जाँच की गयी। जिसमें अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों दुर्गा सिंह मेहता, दिनेश चन्द्र सिंह रावत एवं शशिकान्त शांडिल्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद (सामान्य) के लिए कौशल साह जगाती विकास कुमार गुगलानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए मानवेन्द्र सिंह एवं प्रभात बोहरा, महिला उपाध्यक्ष के एक पद के लिए मधु नेगी सामन्त, शीतल सेलवाल एवं शिवांगी गंगवार, महासचिव के लिए विरेन्द्र सिंह रावत एवं सौरभ अधिकारी, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक ) के एक पद के लिए कौशल पाण्डे एवं महावीर कोहली, संयुक्त सचिव (प्रेस) के एक पद के लिए शारीक खुर्शीद एवं मंयक पाण्डे, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए प्रसन्ना कर्नाटक, लाईब्रेरीयन के एक पद के लिए मनी कुमार बाटला, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) पाँच पदों के लिए भुवनेश जोशी, कान्ति राम, किशन सिंह, प्रकाश पेटशाली एवं संजीव सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु कु० तेजसविना सागर, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) चार पदों के लिए दिग्विजय सिंह बिष्ट, ध्रुव चन्द्र, हिमान्शु राठौर, संजय कुमार, जयंत साह, सुशील, एंव सुमन नौटियाल, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु कु० गुरबानी सिंह द्वारा दाखिल नामांकन पत्र सही पाये गये। इनमें वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए केवल एक उम्मीदवार मनोज कुमार का नामांकन पत्र रद्द किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया । अब 4 जुलाई को जनरल गैदरिंग व 5 जुलाई को मतदान होगा ।
नामांकन पत्रों की जांच में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी०के०जोशी के अलावा चुनाव कमेटी के आई०डी० पालीवाल, वन्दना सिंह, कु० स्वाती वर्मा, विनय चौहान, सैय्यद काशिफ जाफरी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पटवारी/ लेखपाल भर्ती परीक्षा UPDATE, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999