सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने कार्यो को समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें

खबर शेयर करें -

सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने कार्यो को समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें, तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट से भी अवगत करायें, यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक एवं सफल संपादित करने हेतु नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है, इसलिए सभी आर.ओ. कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाय। उन्होंने कहा कि नामांकन में प्रत्याशी के साथ केवल 02 लोग ही अनुमन्य हैं, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को निर्देश दियें कि मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए उन्हें सरल भाषा में समझाया जाय। ई.वी.एम. मशीन संचालन का भलीभांति प्रशिक्षण दिया जाय। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिको के जो भी शंका एवं जिज्ञासायें हो, उन सब का प्रशिक्षण में ही समाधान किया जाय, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडें। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन हो, तथा इसका उल्लघंन करने वालो पर सख्य कार्रवाई की जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रचार वाहनों की अनुमति अनिवार्य है, कोई भी वाहन बिना अनुमति के प्रचार करता हुआ पाये जाने पर सीज करने के निर्देश दियें,साथ ही वाहन का व्यय संबंधित पार्टी/प्रत्याशी के खाते में जोडने के भी निर्देश दियें। उन्होंने नोडल अधिकारी दिव्यांग को निर्देश दियें कि मतदान के दिन दिव्यागजनों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो लिहाजा ऐसे व्यक्तियों के लिए समय रहते डोली, व्हील चेयर की व्यवस्था करने के साथ ही उनके सहयोग हेतु स्वंय सेवको का चिन्हिकरण कर उन्हें उचित प्रशिक्षण देने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, परियोजना निदेशक संजय सिंह, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरीश पोखरिया, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह सहित अन्य नोडल अधिकारी मौजूद रहें।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान मे जिला मुख्यालय नैनीताल,रामनगर, हल्द्वानी एवं समस्त तहसील के न्यायालयों मे 11 दिसम्बर (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया