बनभूलपुरा में सफाई करने के लिए तैयार नहीं पर्यावरण मित्र, कूड़े से पटा क्षेत्र

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी में आठ फरवरी को हुई हिंसा के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। हालात ये हैं कि बनभूलपुरा कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कूड़े का अंबार है। बावजूद इसके कोई भी सफाईकर्मी यहां जाने को तैयार नहीं है। सभी को अपनी जान का खतरा सता रहा है।


बीते बुधवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सफाईकर्मियों के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही। गुरुवार को आज दोबारा इस संबंध में बैठक होनी है। बता दें सफाई निरीक्षक अमोल असवाल ने सफाईकर्मियों को जब बनभूलपुरा क्षेत्र में जाने का कहा तो सफाईकर्मी इसके विरोध में उतर आए। उनके समर्थन में दोनों संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए। सफाई कर्मियों ने क्षेत्र में काम करने से मना कर दिया। गुरुवार को फिर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें -  खेत में घास काट रही महिला की करंट लगने से मौत

सफाईकर्मियों ने मांगी सुरक्षा की गारंटी
सफाई संगठनों का कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती तब तक वह सफाई करने नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा सफाई करने के दौरान अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए नगर निगम जिम्मेदार होगा। जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोबारा से सफाईकर्मियों के साथ वार्ता की जाएगी। वार्ता के बाद हल निकालकर सफाई कराई जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999