सीजन की पहली बर्फबारी को पर्यावरणविदों ने बताया शुभ संकेत, किसानों के खिले चेहरे

खबर शेयर करें -

बर्फबारी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है और चमकर बर्फबारी हुई है। प्रदेश में चार धामों से लेकर चकराता में जमकर बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही हर्षिल घाटी में, चंपावत में और पिथौरागढ़ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

सीजन की पहली बर्फबारी को पर्यावरणविदों ने बताया शुभ संकेत

रविवार को प्रदेश का मौसम बदला और उच्च पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। रविवार रात से ही लोहाघाट क्षेत्र में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था तो वहीं सोमवार सुबह से क्षेत्र में मौसम का पहला हिमपात शुरू हुआ। लोहाघाट क्षेत्र के एबटमाउंट, मायावती, फोर्ती झूमाधुरी क्षेत्र में जोरदार बर्फबारी हुई। इसके साथ क्षेत्र के आसपास के इलाके में भी हल्की बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ें -  जानिए पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा, क्यों है ये खास

बर्फबारी से किसानों के खिले चेहरे

सीजन की पहली बर्फबारी को क्षेत्र के किसानों और पर्यावरणविदों ने शुभ संकेत बताया है। लोगों ने कहा लंबे समय बाद बर्फबारी हुई है जो पर्यावरण व खेती के लिए अच्छा संकेत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी से जहां बीमारियों का प्रकोप कम होगा तो वहीं लोगों को कोरी ठंड से राहत मिलेगी। खेती को बड़ा फायदा होगा

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार ने यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया को दिया तगड़ा झटका, जब्त कर ली पत्नी की जमीन

अभी और बर्फबारी होने की संभावना

अभी भी लोहाघाट समेत प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। दोपहर तक और हिमपात होने की संभावना बनी हुई है। लोहाघाट में बर्फबारी का आनंद लेने लोग एबट माउंट और मायावती की ओर रुख कर रहे हैं। बर्फबारी से तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999