चंपावत में बुधवार सुबह स्कूल जा रही 13 साल की किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण और छेड़छाड़ मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिससे गुस्साए परिजनों और नगर के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में लोहाघाट थाने का घेराव किया.
गुस्साए लोगों ने एसएचओ लोहाघाट से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है. इस दौरान पुलिस और व्यापारी नेताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई. आक्रोशितों ने कहा कि नगर की एक बच्ची से सरेआम यह घटना हुई है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. घटना से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशितों ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
आरोपियों की गिरफ़्तारी न होने पर भड़के ग्रामीण
व्यापारियों का कहना है कि घटना मे पीड़िता के द्वारा चार लड़कों के शामिल होने की बात कही गई है. लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक उन्हे गिरफ्तार नहीं किया गया है. आक्रोशितों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. बता दें घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है.
नाबालिग छात्र से की जा रही पूछताछ
मामले को लेकर लोहाघाट के एसएचओ अशोक कुमार का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा की जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.मामले में पुलिस की जांच जारी है. जो भी आरोपी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले में एक नाबालिग छात्र से पूछताछ कर रही है.
मालूम हो की एसपी चंपावत के निर्देश पर सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में एसओजी सहित पुलिस की तीन टीमें घटना का खुलासा करने में जुटी हुई है. पुलिस मामले का खुलासा करने के करीब पहुंच चुकी है. वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए थाने में भारी पुलिस बल मौजूद रहा. मामले की गंभीरता को देखते हैं सीओ वंदना वर्मा लोहाघाट थाने पहुंची और आक्रोशितों को जल्द आरोपियों के गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया