भारत पर 50% tariff लगाने के बाद भी Trump को नहीं मिली खुशी, अब दे डाली एक और धमकी

Ad
खबर शेयर करें -
donald-trump-25 % tariff-threat-india

Donald Trump impose 50 Percent Tariff on India: अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने दोस्त भारत को तोहफा दिया है। तोहफा अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ का। जी हां, बीते दिन बुधवार को ट्रंप ने अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिया है। ये फैसला भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखने के बाद लिया गया है। इसी के साथ अब भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में लगने वाला टैरिफ बढ़कर 50%(trump tariffs india) हो गया है।

भारत पर ट्रंप ने लगाया 50% tariff

इस 50% के टैरिफ के बाद माना जा रहा है कि कपड़ा, समुद्री उत्पाद और चमड़ा निर्यात(Export) पर बुरा असर पड़ सकता है। इस फैसले पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये कदम ”अनुचित और अविवेकपूर्ण” हैं।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर यहां तीन इंस्पेक्टर और 18 दरोगाओं के हुए तबादले

भारत पर ट्रंप(Donald Trump) का 25% अतिरिक्त टैरिफ(25% more Tariff) लगाने से मन नहीं भरा तो उन्होंने एक और बात कही है। बुधवार को 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा कि वे कई सेकेंडरी सैंक्शन भी लगाएंगे।

निर्यात पर अब 50 प्रतिशत टैरिफ Donald Trump impose 50 Percent Tariff on India

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ये काफी दुर्भाग्य की बात है कि अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है। अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए भारत भी सभी जरूरी कदम उठाएगा। बता दें कि पिछले हफ्ते ही ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

साथ ही ये भी कहा गया था कि रूस के साथ व्यापार करने के लिए भारत पर अलग से जुर्माना लगेगा। जिसके बाद बुधवार को ट्रंप ने 25 प्रतिशत और टैरिफ लगा दिया। इस फैसले के बाद रियायत वाले समानों को छोड़कर भारत द्वारा निर्यात किए जाने वाली सभी वस्तुओं पर टोटल 50% का भारी भरकम टैरिफ लगेगा।

यह भी पढ़ें -  रेजिंग डे परेड में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

भारत पर कई सेकेंडरी सैंक्शन लगाएंगे ट्रंप

रूस और भारत के बीच जारी तेल और सैन्य व्यापार ट्रंप को परेशान कर रहा है। इसी से झल्लाए हुए ट्रंप भारत पर टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भारत ने ये साफ किया कि वो ट्रंप के इन फैसलों के आगे नहीं झुकेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद कहा, ”आपको कई सेकेंडरी सैंक्शन देखने को मिलेंगे।” जिसका मतलब ये हुआ कि वो 50% टैरिफ लगाने के बाद भी खुश नहीं हैं। वो अब कई सारे सेकेंडरी सैंक्शन भी भारत पर लगाने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी पहुंचे टिहरी, वीर बाल दिवस पर टीला साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था

क्या होता है सेकेंडरी सैंक्शन?

बताते चलें कि सेकेंडरी सैंक्शन एक तरह का आर्थिक प्रतिबंध होता है। जो उस देश पर लगाए जाते है(इस केस में भारत) जो पहले से ही एक ऐसे देश के साथ व्यापार(रूस) कर रहा हो जिसपर पहले से ही प्राइमरी सैंक्शन लगाए गए हों।

कब से प्रभावी होगा प्रारंभिक टैरिफ? trump tariffs india

भारत पर बुधवार को 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ के ऐलान के बाद उन्होंने कहा, ”कीमतों के अनुरूप लगाया गया टैरिफ ऐसे आयातों पर लागू किसी भी अन्य टैरिफ, फीस, टैक्स, वसूली और प्रभार के अतिरिक्त होगा।” बता दें कि 7 अगस्त से ये प्रारंभिक टैरिफ प्रभावी होगा। तो वहीं अतिरिक्त टैरिफ 21 दिन बाद लागू किया जाएगा

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999